मंगलवार की शाम लगभग 3-4 के करीब पाकिस्तान की पैरामिलिटरी फाॅर्स ने इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान की गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर से हुई. पीटीआई के नेताओं से फाॅर्स पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. और फिर इमरान को रावलपिंडी लेकर जाया गया. जैसे ही इमरान खान की गिरफ्तारी की खबर आई उसके बाद इमरान के समर्थक सड़क पर उतर गए...
लोगो में गुस्सा इस कदर है की लोगो ने पाकिस्तान की सेना के हेडक्वार्टर पर भी हमला बोल दिया। हालांकि विरोध करने वाले अंदर नहीं घुस पाए. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान के समर्थकों ने सेना के अफसर के घर पर धावा बोल दिया और गवर्नर के घर को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, इमरान के समर्थकों ने गवर्नर और आर्मी के सेना के जवान के घर मोर और दूसरे पक्षियों को भी अपने कब्जे में ले लिया.
#ImranKhanArrested #PakistanArmy #Fascism #CivilWar #Protest #ImranKhanPTI | #ImranKhan #PakistanNews